इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएं लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कापीराईट नियमों का उल्लंघन होगा, और और ऐसा करनेवाले हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

Sunday 28 September 2014

*** तुम आओगे तो...! ***




चलो न,
तुम्हें भी लिए चलती हूँ
समंदर के
उसी किनारे पे
कि जहाँ मोतियों- सी
पानी की
अथक बूँदों को
ले- लेकर तुम
अपने सपने गिनते थे!

आज भी
उसी किनारे पे
तुम्हारे
हज़ारों मोती
वहाँ ऐसे ही
अब भी,
सागर में विलीन पड़े हैं

कि तुम
कभी तो
यहां टूटे ख़्वाबों को
इन रेतों में
संभालने की
नयी टीस के संग
भरसक मेरी तरह
कोई तो जुगत करोगे.***
   
               --- अमिय प्रसून मल्लिक

4 comments:

  1. शुक्रिया रूपचन्द्र जी!

    ReplyDelete
  2. 'कोई तो जुगत करोगे'..बहुत सुंदर !
    पीले रंग से लिखा आपका नाम, ठीक से दिख नहीं रहा, कोई और रंग का चयन करें तो बेहतर लगेगा. :)

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया प्रीति जी! आपकी सलाह सर आँखों पर. :)

    ReplyDelete