इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएं लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कापीराईट नियमों का उल्लंघन होगा, और और ऐसा करनेवाले हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

Friday 29 August 2014

*** अपने हो सब ***



तुमसे
मेरी रातों की
बहुत उधेड़बुन है.

याद है,
कहते थे तुम
होगा नहीं
कहीं कोई भी,
तुम्हारे साथ के अलावा.

और उसी भरम में
सबों को
वक़्त की
सुखद चाशनी में
लपेटकर
अपनी अतृप्त इच्छाओं से,
तेरे प्रेम- दर की
ज़ंग खायी
हाँ मैं,
छिटकनी बन गयी थी.

कि रहोगे सब
हिफाज़त से ही
नहीं लगेगी ज़ंग
इस ख़याल में कभी
अब
ये यक़ीन हो चला है.***
  
--- अमिय प्रसून मल्लिक.

(चित्र साभार: गूगल)

No comments:

Post a Comment