इस ब्लॉग पर मौजूद सारी रचनाएं लेखक/ कवि की निजी और नितांत मौलिक हैं. बिना लिखित आदेश के इन रचनाओं का अन्यत्र प्रकाशन- प्रसारण कापीराईट नियमों का उल्लंघन होगा, और और ऐसा करनेवाले हर्ज़ाने के त्वरित ज़िम्मेवार होंगे.

Sunday 18 January 2015

*** नए गुमान से... ***



यकायक ही
दिग्भ्रमित युवा होकर,
चीरता हुआ वो
गढ़ता रहा स्थूल विचार,
यहाँ बेदम उम्मीदों के
बदहवाश हाशिये पर...

कि तल्ख़ होते यौवन में
उसने स्वयं ही
अपने उबलते खून की
विद्रोह- सी झलक ली है;
और किया है
बेशर्त ही
उसूलों का अब चीत्कार- समर्पण.

जो मिली है अब
गुदते हुए अतीत पर
आधुनिकता की
सिलवटों- सी बेशक़ीमती नक़्क़ाशी! ***
            --- अमिय प्रसून मल्लिक.

2 comments:

  1. आज 08/ फरवरी /2015 को आपकी पोस्ट का लिंक है http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन कविता। नए गुमान से....., प्रस्‍तुत करने के लिए धन्‍यवाद।

    ReplyDelete